अभियोजन पक्ष के कथन इस प्रकार है कि दिंनाक 14 / 03/08 को करीब समय 12 बजे दिन विद्युत विभाग की विजिलेन्स टीम द्वारा विशेष सूचना पर अभियुक्त संजय पुत्र श्री धन बहादुर के आवास स्थित बंजारावाला, अन्तर्गत थाना पटेल नगर क्षेत्र, देहरादून का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तो अभियुक्त करीब 20 मीटर केबिल घर में लगे स्थायी कनेक्शन के मीटर की इनकमिंग में जोडकर, अवैध रुप से घर में बिजली की चोरी करते हुये पाया गया, जो विद्युत चोरी की परिभाषा में दण्डनीय अपराध है।